मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुरः किसानों ने सीएम नाम दिया ज्ञापन, मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी - Farmer Problems Gotegaon

किसानों की समस्याओं को लेकर नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

Breaking News

By

Published : Sep 26, 2020, 3:21 AM IST

नरसिंहपुर।प्रदेश में किसान आंदोलन में विरोध की अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. किसान लगातर शासन प्रशासन तक अपनी मांगों को पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. एक तरफ कोरोना महामारी ने किसानों की कमर तोड़ दी है, तो दूसरी तरफ मौसम के परिवर्तन से भी कृषकों पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. जिसके समाधान के लिए मंगलवार को गोटेगांव विकासखंड स्तर पर किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

किसानों ने दिया ज्ञापन

भारतीय किसान संघ हर साल 15 सितंबर को किसानों की समस्याओं को लेकर त्रिस्तरीय ज्ञापन देता है. जिसमें जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तरीय किसानों की समस्याओं से संबंधित विषयों पर शासन प्रशासन का ध्यान स्पष्ट कराना चाहता है. किसान संघ का मानना है कि इन समस्याओं का निराकरण कृषि एवं कृषक हित में आवश्यक है. लिहाजा किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए. समस्याओं का हल न होने की स्तिथि में भारतीय किसान आंदोलन करेगा.जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details