नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश में किसानों की मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रही है. नरसिंहपुर जिले में सोयाबीन की फसल पहले कम बारिश, उसके बाद पीला मोजेक नाम के रोग और अब अधिक बारिश होने के कारण फसल खराब हो गई है. जिन किसानों का आर्थिक नुकसान हुआ है, अब वे किसान सरकार से सोयबीन की फसल के मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
सोयाबीन की फसल में किसानों को हुआ नुकसान, सरकार से कर रहे मुआवजे की मांग
नरसिंहपुर जिले में किसानों की सोयाबीन की फसल अधिक बारिश और पीला मोजेक रोग के चलते खराब हो गई है, जिसके बाद अब किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
किसानों की फसल खराब
कृषि उप-संचालक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि सोयाबीन की फसल नरसिंहपुर जिले में टोटल 47 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में लगाई गई है, जिसमें लगभग 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में कीट व्याधि और करीब 26 हजार हेक्टेयर के आस-पास अतिवृष्टि और जल प्लावन से सोयाबीन की फसल खराब हो गई है, जिसका सर्वे कार्य जारी है. जिसकी रिपोर्ट शासन को देकर आगे की कार्रवाई की जाएगी और किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.