नरसिंहपुर। नर्मदा नदी के बरमान घाट जिसे ब्रह्मा की तपोभूमि के नाम से भी जाना जाता है, यहां लगने वाले ऐतिहासिक मेले में लाखों लोग आते हैं, लेकिन इस साल मेले में नकली नोट चलाने वाला गिरोह भी सक्रिय हो गया है.
नर्मदा के बरमान घाट में लगे मेले में नकली नोट चलाने वाला गिरोह सक्रिय, SDM ने मुनादी के दिए आदेश - एसडीएम ने मुनादी के दिए आदेश
नरसिंहपुर जिले में बरमान घाट पर लगे ऐतिहासिक मेले में लाखों लोग आते हैं, लेकिन इस साल मेले में नकली नोट चलाने वाला गिरोह भी सक्रिय हो गया है.
![नर्मदा के बरमान घाट में लगे मेले में नकली नोट चलाने वाला गिरोह सक्रिय, SDM ने मुनादी के दिए आदेश fake note gangs active](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5751733-thumbnail-3x2-bur.jpg)
मेले में नकली नोट चलाने वाला गिरोह सक्रिय
मेले में नकली नोट चलाने वाला गिरोह सक्रिय
इस मेले में व्यापारियों के पास 100 रुपए के नकली नोट मिलने से मेले में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं एसडीएम ने मुनादी के आदेश दे दिए हैं, ताकि सभी व्यापारी नोट देख-परखकर लें. बता दें कि ये मेला मकर संक्रांति से लेकर नर्मदा जयंती तक चलेगा.
Last Updated : Jan 18, 2020, 1:22 PM IST