मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोदी सरकार आर्थिक मंदी से निपटने में सक्षम : फग्गन सिंह कुलस्ते

केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने गोटेगांव पहुंचकर देवी प्रतिमाओं के पंडाल में पहुंचकर शक्ति स्वरूप के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं जिससे देश को मंदी से उभरा जा सके.

फग्गन सिंह कुलस्ते कहा कि मोदी सरकार आर्थिक मंदी से निपटने में सक्षम है

By

Published : Oct 6, 2019, 11:40 AM IST

Updated : Oct 6, 2019, 12:53 PM IST

नरसिंहपुर। केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते देर रात गोटेगांव पहुंचे. जहां उन्होंने देवी प्रतिमाओं के पंडाल में पहुंचकर शक्ति स्वरूप के दर्शन किए. केंद्रीय मंत्री ने देश के आर्थिक हालातों पर चर्चा करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर देश अभी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है लेकिन मोदी सरकार इन सब से निपटने के लिए सक्षम है.

फग्गन सिंह कुलस्ते कहा कि मोदी सरकार आर्थिक मंदी से निपटने में सक्षम है

फग्गन सिंह कुलस्ते ने पिछली यूपीए सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि देश को आर्थिक कठिनाइयों में डालने के लिए यूपीए की सरकार जिम्मेदार है. जब से मोदी सरकार बनी है देश में आर्थिक स्तर पर जो फैसले लिए गए हैं वह आने वाले समय में देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगें. वर्तमान मोदी सरकार में यदि जीडीपी दर को देखा जाए तो अन्य देशों की तुलना में बहुत अच्छी है. देश आर्थिक मंदी से जरूर जूझ रहा है लेकिन मोदी सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं जिससे देश को मंदी से उभरा जा सके.

वहीं प्रदेश में बड़े उद्योगों की स्थापना की बात करते हुए फग्गन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार मध्यप्रदेश में कुछ बड़े उद्योग लगाने को लेकर रणनीति बना रही है. जिससे आने वाले समय में मध्यप्रदेश में विकास का काम होगा.

Last Updated : Oct 6, 2019, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details