मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के हित में बनाया गया कृषि कानून: मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

किसान सम्मान निधि राशि वितरण कार्यक्रम में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों पर किसानों को विस्तृत जानकारी दी. साथ ही विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.

Minister Faggan Singh Kulaste
मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

By

Published : Jan 30, 2021, 8:51 PM IST

नरसिंहपुर। कृषि उपज मंडी में किसान सम्मान निधि राशि वितरण कार्यक्रम में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर कहा कि यह कानून किसानों को आजादी देने वाला कानून है, जिससे किसान अपनी फसल पूरे हिंदुस्तान में कहीं भी बेच सकता है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में बनाई गई योजनाओं से विपक्षी पार्टियों के पेट में दर्द हो रहा है. वह किसानों को गुमराह कर रही हैं. इसका परिणाम देश में 26 जनवरी को देखा गया.

मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

1 फरवरी को संसद में पेश होने वाले बजट को लेकर मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि कोरोना काल के दौरान परिस्थितियों को देखते हुए इस बजट को देश के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. आने वाला बजट अच्छा होगा, जिसमें कुछ नई योजनाएं और कुछ पुरानी योजनाओं का विस्तार किया जाएगा. वहीं कृषि कानून और किसानों के बीच टकराव को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों से बात करने के लिए हमेशा तैयार है. अगर किसान न्यायोचित सुझाव देंगे, तो सरकार जरूर उन पर अमल करेगी. जो 26 जनवरी को घटित हुआ, उससे लगता है कि कुछ विरोधी ताकत देश का माहौल खराब करने में जुटी हुई है. ये देश के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को ना तो देश के बारे में कुछ पता है और ना ही किसानों के बारे में. ऐसे व्यक्ति कुछ भी कहते रहते हैं. उनके वंशजों ने देश पर कई साल राज किया, लेकिन उन्होंने देश का भला सोचा होता, तो आज यह परिस्थिति देखने को नहीं मिलती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details