मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम पंचायत सचिव के घर पर पड़ा छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला - सचिव के घर छापामार कार्रवाई

नरसिंहपुर के गाडरवारा तहसील स्थित बरहटा गांव में EOW और लोकायुक्त की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. टीम ने ग्राम पंचायत सचिव भागचंद कौरव के घर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा.

ग्राम पंचायत सचिव के घर छापा

By

Published : Jun 20, 2019, 5:08 PM IST

नरसिंहपुर। गाडरवारा तहसील स्थित जनपद चीचली के चोर बरहटा गांव में EOW और लोकायुक्त की टीम ने ग्राम पंचायत सचिव भागचंद कौरव के घर पर छापेमार कार्रवाई की. EOW की टीम ने आय से ज्यादा संपत्ति होने की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की. अधिकारियों ने सचिव पर एफआईआर दर्ज की.

ग्राम पंचायत सचिव के घर छापा


ग्राम पंचायत हीरापुर के सचिव भागचंद कौरव के खिलाफ विभागीय अनियमितता की शिकायत दर्ज की गई थी. विभागीय नेता की शिकायत सही पाए जाने पर ईओडब्ल्यू की टीम ने अनियमितताओं के साथ-साथ आय से ज्यादा संपत्ति रखने के मामले में भी जांच की. सुबह से लोकायुक्त की टीम सचिव के घर पर कार्रवाई कर रही है.


वहीं इस मामले में ईओडब्ल्यू के अधिकारी शशि मसकोले का कहना है कि शिकायत मिलने पर टीम ने सचिव भागचंद कौरव के घर छापेमार कार्रवाई की. बता दें कि ग्राम पंचायत सचिव भागचंद कौरव के घर EOW और लोकायुक्त की 52 सदस्यीय टीम जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details