नरसिंहपुर। श्रीधाम रेलवे स्टेशन के किनारे रेलवे की जमीन पर कुछ लोगों ने वर्षों से कब्जा कर के मकान बना लिए थे. जिस पर रेल विभाग ने पहले लोगों को नोटिस भेज दिया था बावजूद इसके लोगों ने अपने घर नहीं छोड़े, जिस पर आज रेल डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने दल बल के साथ पहुंचकर गरीबों के आशियाना पर बुलडोजर चला दिया. इस कार्रवाई में करीब 30 मकानों को जेसीबी ने तोड़ा और रेलवे की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया.
बता दें कि रेलवे की जगह पर अतिक्रमण की हुए लोगों को शासन ने कुछ दिन पहले नोटिस भेजा था, जिसमें लिखा गया था कि अवैध अतिक्रमण को हटा लिया जाए ना हटाने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी. लेकिन अतिक्रमण कर्ताओं ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जिसके बाद शासन हरकत में आया और रेलवे की जगह पर किए गए, अतिक्रमण को हटाने के लिए जेसीबी मशीन के साथ आरपीएफ के अधिकारियों ने गोटेगांव थाना दल बल के साथ संयुक्त कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान रेलवे के विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और पक्के मकानों का अतिक्रमण हटाकर जमीन को मुक्त कराया.