मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे की जमीन पर कब्जा, विभाग के अधिकारियों ने हटाया अतिक्रमण

नरसिंहपुर जिले में श्रीधाम रेलवे स्टेशन के किनारे रेलवे की जमीन पर कई सालों से अतिक्रमण धारियों ने कब्जा कर के रखा था. वहीं रेल विभाग ने नोटिस भी भेजा था, लेकिन किसी ने जमीन खाली नहीं कि जिसके बाद रेल डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने आज जेसीबी की मदद से घरों को गिराया.

Encroachment removed from railway government land
रेलवे की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया

By

Published : Oct 6, 2020, 6:02 PM IST

नरसिंहपुर। श्रीधाम रेलवे स्टेशन के किनारे रेलवे की जमीन पर कुछ लोगों ने वर्षों से कब्जा कर के मकान बना लिए थे. जिस पर रेल विभाग ने पहले लोगों को नोटिस भेज दिया था बावजूद इसके लोगों ने अपने घर नहीं छोड़े, जिस पर आज रेल डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने दल बल के साथ पहुंचकर गरीबों के आशियाना पर बुलडोजर चला दिया. इस कार्रवाई में करीब 30 मकानों को जेसीबी ने तोड़ा और रेलवे की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया.

बता दें कि रेलवे की जगह पर अतिक्रमण की हुए लोगों को शासन ने कुछ दिन पहले नोटिस भेजा था, जिसमें लिखा गया था कि अवैध अतिक्रमण को हटा लिया जाए ना हटाने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी. लेकिन अतिक्रमण कर्ताओं ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जिसके बाद शासन हरकत में आया और रेलवे की जगह पर किए गए, अतिक्रमण को हटाने के लिए जेसीबी मशीन के साथ आरपीएफ के अधिकारियों ने गोटेगांव थाना दल बल के साथ संयुक्त कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान रेलवे के विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और पक्के मकानों का अतिक्रमण हटाकर जमीन को मुक्त कराया.

कई गरीब परिवार हुए बेघर

रेलवे विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अतिक्रमण की जगह को तो मुक्त करा लिया गया, लेकिन कई गरीब परिवारों के आशियाने उजड़ गए. इस कार्रवाई में कोई बेघर हो गया तो कोई सड़क किनारे रहने के लिए मजबूर हो गया, लेकिन रेलवे की जगह पर कब्जा बनाए रखना कानूनन अपराध है, जिसके तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details