नरसिंहपुर। लॉकडाउन के दौरान बढ़े हुए बिजली के बिलों से पहले ही मध्यम वर्ग के लोग परेशान थे. वहीं अब बिजली विभाग ने लोगों के घरों के बिजली कनेक्शन भी काटना शुरू कर दिया है. जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लॉकडाउन के दौरान सरकार ने दावे किए थे की बिजली का बिल आधा माफ किया जाएगा, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है. गरीब तबके के उपभोक्ता कोरोना महामारी के दौर में बिजली के बिल जमा नहीं कर पा रहे, ऐसे में बिजली विभाग गरीबों के घर के बिजली कनेक्शन काट रही है जिससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं.
बिजली विभाग ने बकायेदारों के काटे कनेक्शन
जिले के गोटेगांव में बिजली बिलों के बकायदारों की राशि जमा नहीं होने पर बिजली विभाग ने कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरु कर दी है. जानकारी के मुताबिक शहर के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया गया था कि जिन उपभोक्ताओं ने अपना बिजली बिल जमा नहीं किया है. वे अपना बिजली बिल नजदीकी एमपी ऑनलाइन सेंटर में जाकर जमा करें. वरना बकाया बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाएंगे. जिसमें शास्त्री वार्ड, हरदौल वार्ड, नेहरू वार्ड, मुरलीधर वार्ड आदि वार्डों में कनेक्शन काटना शुरू कर दिया गया है.