मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने खाया जहर, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

नरसिंहपुर के ठेमी थाने से पुलिस की दादागिरी का मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक युवक को चोरी के शक के आरोप में घर से उठा लिया और उसके साथ थाने में मारपीट की. पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर आरोपी ने जहर खा लिया, इस मामले का संज्ञान लेते हुए एएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

Due to police harassment, the young man consumed poison
पुलिस की प्रताड़ना से युवक ने खाया जहर, एएसपी ने किया 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड

By

Published : Jul 8, 2020, 8:52 AM IST

नरसिंहपुर। खाकी वर्दी की एक दागदार तस्वीर नरसिंहपुर के ठेमी थाने से सामने आई है. जहां चोरी के शक में पुलिस ने महेंद्र नामक युवक को लॉकअप में बंद कर दिया. जिसके बाद 6-7 पुलिस वालों ने उसके साथ लॉकअप के अंदर जमकर मारपीट की, जब युवक की हालत बिगड़ने लगी, तो पुलिस वालों ने उसे धमका कर छोड़ दिया.

पुलिस की बर्बरता और डर के कारण आरपी युवक ने घर में रखी चूहे मारने की दवा खा ली. परिजन उसे गंभीर हालत में नरसिंहपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पीड़ित युवक और उसके पिता ने ठेमी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि, बीजेपी नेताओं की शह पर पुलिस जबरन महेंद्र को घर से उठाकर थाने ले गई. जहां पुलिसवालों ने उसके साथ मारपीट की, जब हालत बिगड़ने लगी तो उसे, कुछ कागजों पर हस्ताक्षर कराकर आला अधिकारियों से शिकायत करने पर जान से मारने कि धमकी देकर भगा दिया.

पुलिस की हैवानियत की खबर, जैसे ही आला अधिकारियों को लगी, एएसपी तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कराया. साथ ही तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए पूरे मामले की जांच के लिए एसडीओपी को नियुक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details