नरसिंहपुर।जिले के गाडरवाड़ा में एक शादीशुदा महिला का 4 सालों से एक युवक से अवैध संबंध चल रहा था, लेकिन इसी बीच महिला प्रेमी से पीछा छुड़ाने लगी, तो प्रेमी गुस्से में आ गया, और जब बार-बार बुलाने के बाद भी महिला प्रेमी से मिलने नहीं आई, तो मौका देखकर प्रेमी ने महिला पर एसि़ड से हमला कर दिया, इस हमले के बाद प्रेमी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
प्रेमी का 4 सालों से था शादीशुदा महिला से अवैध संबंध
बताया जा रहा है कि दोनों का प्रेम संबंध 4 सालों से चल रहा था. इस बात की जानकारी उसके पति को भी थी, उसने दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. इस बीच युवक ने महिला को मिलने बुलाया, महिला के मना करने से आग बबुला युवक ने एसिड से महिला पर हमला कर दिया, इस एसिड एटैक में महिला बुरी तरह झूलस गई. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.