नरसिंहपुर। जिले में नेशनल हाईवे 12 पर भोपाल-जबलपुर फोरलेन सड़क निर्माण चल रहा हैं, जिसमें निर्माण कम्पनी कृष्णा कंट्रक्शन द्वारा शासन के नियमों को दरकिनार करते हुए मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा हैं. दरअसल बिलगुवा प्लांट पर कम्पनी के बीच सड़क पर वाहन खडे़ रहते है और यहां बडे़-बडे़ गड्डे भी हैं, जिससे क्रांसिग के लिए जगह नहीं बच पाती. वहीं परिवर्तित मार्गों पर भी मिट्टी और गिट्टी डली रहने से जगह नहीं बचती.
निर्माणाधीन सड़क पर परेशानियों के सामना कर रहे वाहन चालक - Construction on National Highway 12
नरसिंहपुर जिले के नेशनल हाईवे 12 पर भोपाल-जबलपुर फोरलेन सड़क निर्माण चल रहा हैं और इस सड़क का निर्माण करने वाली कंपनी के द्वारा मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है जिससे लोगों को यातायात में परेशानी हो रही है.
तेंदूखेड़ा से राजमार्ग के बीच रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं. एक माह के अंदर एक दर्जन गन्ने से भरी ट्रालियां पलट चुकी हैं, वहीं एक दिन में अलग-अलग तीन ट्रालियां अलग-अलग स्थानों पर हादसों का शिकार हुई है. बिलगुवा के समीप ट्राली पलटने से जाम की स्थिति बनी तो शुगलमिल के समीप परिवर्तित मार्ग पर ट्राली का टायर फट गया. तेंदूखेडा में मचनू नाला पर ट्राली पटलने से बची और टायर पंचर हो गया इस प्रकार की घटनाएं आए दिन हो रही हैं. लेकिन इस तरफप्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.