नरसिंहपुर।तेंदूखेड़ा में 12 से अधिक कॉलोनियां कृषि भूमि पर प्लॉट काटकर बसाई गई हैं. कॉलोनी नाइजर के पास किसी तरह का लाइसेंस भी नहीं है, जिनमें सड़क, नाली और पानी निकासी की गंभीर समस्या बन रही है. चारों ओर गंदगी फैली रहती है. ज्ञानोदय स्कूल के पास, गाडरवारा मार्ग के दोनों ओर किरार भवन के पास, एन एच पर नटराज के पास और हीरो होंडा शोरूम के पीछे, सागौनी इन स्थानों पर कृषि भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनियां बनाई गईं. जहां सड़क और नाली की कोई व्यवस्था नहीं है और पानी निकासी की गंभीर समस्या बन रही है.
अवैध रूप से बनाई गई कॉलोनी
कॉलोनी राइजर ने बिना अनुमति के अवैध रूप से कॉलोनी बनाई गई. जिसमें पार्किंग, गार्डन, सड़क, नाली और सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं है. अवैध रूप से कॉलोनी बनाकर पैसा कमाया गया और कोई व्यवस्थाएं नहीं की गई है. तेंदूखेड़ा एसडीएम जी सी डेहरिया ने एक महीने पहले तेंदूखेड़ा और राजमार्ग पर अवैध कॉलोनी नाइजरों को नोटिस जारी किए थे. लेकिन एक महीने बाद कोई कार्रवाई नहीं की, इसके साथ ही नोटिस देकर भूल गए. तेंदूखेड़ा में केवल एक कॉलोनी नाइजर पर एफ आई आर का आदेश जारी किया गया था, दूसरे प्लॉट बिक्री के नामांतरण और रजिस्ट्री पर रोक लगाई गई है.