नरसिंहपुर।जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत बेहद खस्ता है. जनप्रतिनिधियों की डेढ़ माह पहले स्वीकृति के बावजूद भी आज तक स्वास्थ्य अमले को PPE किट जैसी चीजें भी नसीब नहीं हो पाई है. पूर्व राज्यमंत्री और नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह ने भी लचर व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई है.
व्यवस्थाओं की कमी
मध्यप्रदेश के ग्रीन जोन में शामिल नरसिंहपुर जिला जिस तरह से रेड जोन जिले की सीमाओं से घिरा है, ऐसे में यहां भी कोरोना का खौफ देखा जा रहा है. वहीं जनप्रतिनिधियों की राशि स्वीकृति के डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी अस्पताल में कोरोना से लड़ने के लिए व्यवस्था नहीं है. राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने पिछले करीब डेढ़ महीने पहले जिला अस्पताल में वेंटिलेटर साइड डायलिसिस मशीन देने की स्वीकृति दी थी, इसके बावजूद आज तक इन व्यवस्थाओं का शुरू नहीं हो पाना कहीं ना कहीं प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े करता है.