नरसिंहपुर। प्रदेशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के सामने खाने के लाले पड़ गए हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए तेंदूखेड़ा तहसील में डॉक्टर सचीन्द्र मोदी ने प्रशासन को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि गरीबों की मदद के लिए आगे आएं.
कोरोना वायरसः डॉक्टर ने लोगों से की अपील, गरीबों की मदद के लिए आएं आगे, 50 हजार दान की घोषणा - कोरोना वायरस
नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा तहसील में डॉक्टर सचीन्द्र मोदी ने प्रशासन को 50 हजार की राशि दान की है.
![कोरोना वायरसः डॉक्टर ने लोगों से की अपील, गरीबों की मदद के लिए आएं आगे, 50 हजार दान की घोषणा doctor-donates-50-thousand-rupees-in-tendukheda-narsinghpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6567813-thumbnail-3x2-nar.jpg)
डॉक्टर सचीन्द्र मोदी
एसडीएम आरएस राजपूत
वहीं एसडीएम आरएस राजपूत ने बताया कि डॉक्टर सचीन्द्र मोदी ने प्रशासन को आर्थिक मदद देने की बात कही है. जैसी ही इस राशि की जरुरत पड़ेगी उनसे मांग ली जाएगी.
डॉक्टर सचीन्द्र मोदी