नरसिंहपुर:कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है. ऐसे में संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर वेद प्रकाश और पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने लोगों को जागरूक करने का काम किया. दोनों अधिकारियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में पैदल भ्रमण किया. जिले के अगल अगल विभागों के अधिकारियों के साथ दुकानों का निरीक्षण भी किया. इसमें राजस्व, पुलिस और नगर पालिका का अमला शामिल था.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना की प्रभावी तरीके से रोकथाम के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और सेनेटाइजर का उपयोग करना बेहद जरुरी है. इस तरह की सावधानी बरतने से ही कोरोना से बचाव किया जा सकता है. निरीक्षण के दौरान मास्क नहीं लगाने वालों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किए गए.
मास्क नहीं लगाने वालों पर लगा जुर्माना
गाडरवारा में मास्क नहीं लगाने वाले 84 लोगों और दो दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई कर 9,300 रूपये का जुर्माना लगाया गया. संयुक्त टीम द्वारा 150 लोगों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किए गए. कलेक्टर एवं एसपी ने संबंधित अमले के साथ गाडरवारा में पलोटनगंज से पानी टंकी, सिनेमा रोड, सब्जी मंडी होते हुए छीपा तिराहा तक पैदल भ्रमण किया.