नरसिंहपुर।गोटेगांव पुलिस शहर की सुरक्षा को लेकर लगातार सतर्कता बरत रही है. वहीं कलेक्टर गोटेगांव के करकबेल और गांव बौछार का जायजा लेने पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टर वेदप्रकाश शर्मा और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कंटेनमेंट एरिया का जायजा लिया. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष निगरानी के लिए लगाए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 179 है. जिसमें से 103 मरीज ठीक हो गए हैं. वहीं एक की मौत भी हो चुकी है. इसके अलावा 74 लोग उपचाररत है.
करकबेल और बौछार जायजा लेने पहुंचे जिला कलेक्टर और एसपी - Collector took stock
नरसिंहपुर के गोटेगांव में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. जिसके चलते बौछार और करकबेल में कलेक्टर और एसपी ने जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
दरअसल बौछार दाना गंज में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. इसी के चलते सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखने के उद्देश्य से कलेक्टर और एसपी ने कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना काम के घर से वाहन निकलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. छोटे से कस्बे करकबेल और बौछार दानागंज में कोरोना के मरीजों की संख्या 26 हो गई है. जिसके चलते उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. बौछार दाना गंज में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश के साथ ही समय-समय पर सेनिटाइजर करने के भी निर्देश दिए हैं.
प्रशासन लगातार कंटेनमेंट एरिया के ग्रामीणों से अपील कर रहा है कि घर में रहें और सुरक्षित रहें. बार-बार अपने हाथों को धोते रहें और मार्क्स लगाएं रहें. किसी से बात करते समय दूरी बनाकर रखें. बेवजह घर से बाहर ना निकले. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम निधि गोहल गोटेगांव, तहसीलदार पंकज मिश्रा गोटेगांव, नायब तहसीलदार, गोटेगांव ब्लॉक सीईओ देवेंद्र सोनी, एसडीओपी गोटेगांव, ठेमी थाना प्रभारी, ठेमी थाना स्टॉप और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही.