नरसिंहपुर: आयुष विभाग के उप संचालक डॉ. पीसी शर्मा और संभागीय आयुष अधिकारी डॉ. बिन्दु धुर्वे ने 50 बिस्तर वाले जिला आयुष चिकित्सालय और कार्यालय भवन का शुक्रवार को निरीक्षण किया. उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और विभिन्न व्यवस्थाएं देखी.
कार्यों की प्रगति का भी लिया जायजा
आयुष विभाग के उप संचालक डॉ. पीसी शर्मा और संभागीय आयुष अधिकारी डॉ. बिन्दु धुर्वे ने 50 बिस्तर वाले जिला आयुष चिकित्सालय और कार्यालय भवन का शुक्रवार को निरीक्षण किया. उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और विभिन्न व्यवस्थाएं देखी. उल्लेखनीय है कि डेडवारा में 50 बिस्तर वाले आयुष चिकित्सालय का निर्माण किया जा रहा है. जो एक साल में पूरा कर लिया जाएगा. यहां पंचकर्म और क्षारसूत्र जैसी सुविधाएं मिलेंगी. यहां औषधीय पौधों से युक्त हर्बल गार्डन भी विकसित किया जा रहा है. आयुष विभाग जिले में 6 नए हेल्थ वेलनेस सेंटर खोलेगा, इनमें से 3 सेंटर गोटीटोरिया, झिकोली और खमरिया- झांसीघाट में दिसम्बर से प्रारंभ होंगे.