नरसिंहपुर।जिले में नरसिंहपुर कलेक्टर के निर्देश पर जांच दल ने चना खरीदी केंद्रों पर आकस्मिक निरीक्षण किया. जिला पंचायत सीईओ कमलेश कुमार भार्गव एवं उपसंचालक कृषि त्रिपाठी ने श्रीनगर वेयरहाउस एवं जैन वेयरहाउस में बनाये गये चारों खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया.
खरीदी केंद्रों का जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण, जरूरी दिशा निर्देश दिए
नरसिंहपुर कलेक्टर के निर्देश पर जांच दल ने चना खरीदी केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया. जिला पंचायत सीईओ कमलेश कुमार भार्गव और उपसंचालक कृषि त्रिपाठी ने नगर वेयरहाउस और जैन वेयरहाउस में बनाये गये चारों खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने खरीदी केन्द्र प्रभारी एवं सर्वेयर को एफएक्यू के अनुसार खरीदी करने हेतु निर्देशित किया. साथ ही आवश्यकता के अनुसार छन्ना लगवाने के लिए भी निर्देश दिए. इस दौरान किसानों का पंजीयन भी देखा एवं बोरियों की जांच भी की गई. उन्होंने कहा कि खरीदी केंद्र पर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए. किसानों के लिए छाया में बैठने उठने के पीने योग्य पानी की व्यवस्थाओं का इंतजाम करने के निर्देश खरीदी केंद्र प्रभारियों को दिए गए.