मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तम्बाकू नियंत्रण के लिए जिला निगरानी दल ने की कार्रवाई

जिले के चीचली क्षेत्र में तम्बाकू नियंत्रण के लिए जिला निगरानी दल ने चालानी कार्रवाई की है. इसके साथ ही लोगों को हिदायत भी दी गई कि आगे से वह ध्यान रखें.

By

Published : Jan 15, 2021, 4:37 PM IST

District monitoring team took action
जिला निगरानी दल ने की कार्रवाई

नरसिंहपुर।जिले के चीचली क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर जुर्माना लगाया गया है. इसके लिए जिला स्तरीय संयुक्त निगरानी दल ने कार्रवाई की है. संयुक्त दल में जिला नोडल अधिकारी डॉ. गुलाब खातरकर, डीआईओ प्रदीप अहिरवार समेत कई अधिकारी शामिल थे.

तम्बाकू उत्पाद विक्रेता कानून की धारा 4 के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित है. अगर कोई सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करता है, तो उसे 200 रूपये तक का जुर्माना किया जा सकता है. धारा 5 के अनुसार किसी भी तम्बाकू उत्पाद का विज्ञापन या प्रायोजन प्रतिबंधित है. वहीं लोगों को इसकी जानकारी देकर चेताया एवं घोषणा पत्र भरवाया गया. आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जिले में की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details