मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय समिति की हुई बैठक - District Panchayat meeting Narsinghpur

नरसिंहपुर में जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर वेद प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. कलेक्टर वेद प्रकाश ने सभी बैंकर्स को बधाई दी.

District level review meeting held in Zilla Panchayat meeting hall in Narsinghpur
जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय समिति की हुई बैठक

By

Published : Feb 16, 2021, 1:03 PM IST

नरसिंहपुर :जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर वेद प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक जयदेव विश्वास द्वारा बताया गया कि जिले का जमा साख अनुपात 94 प्रतिशत है, जबकि फसल ऋण 75 प्रतिशत, कृषि मियादी ऋण 58 प्रतिशत, कुल कृषि ऋण 71 प्रतिशत, एमएसएमई 66 प्रतिशत, अन्य प्राथमिकता क्षेत्र 36 प्रतिशत और कुल प्राथमिकता क्षेत्र 70 प्रतिशत उपलब्धि रही. पीएमईजीपी योजना में 106 प्रतिशत और एसएचजी बैंक लिंकेज सीसीएल में 92 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त हुई. डीडीएम नाबार्ड द्वारा अनुदान राशि स्कीम के बारे में विस्तार से बताया गया, ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई.

झाबुआ: एसपी ने ली जिले भर के बैंकर्स की बैठक, सुरक्षा रखने के दिए निर्देश

बैंकर्स को दी बधाई

कलेक्टर वेद प्रकाश द्वारा पीएम स्वनिधि योजना, एसएचजी क्रेडिट लिंकेज, पीएमईजीपी योजना में बैंकों द्वारा जो सराहनीय कार्य किया गया, उसके लिए सभी बैंकर्स को बधाई दी. सीएम स्वनिधि योजना में उपलब्धि के लिए सभी बैंकर्स से कहा गया कि आपके बैंकों में जो ऋण प्रकरण लगाए गए हैं, उन प्रकरणों में स्वीकृति और वितरण की कार्रवाई की जाए. निदेशक आरसेटी सीएस तिवारी ने बैठक में एजेंडावार सभी बिंदुओं की जानकारी दी. संस्था की उपलब्धि के बारे में बताया और वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2021- 22 में किए जाने वाले प्रशिक्षण की जानकारी दी.

बैठक में ये हुए शामिल

बैठक में सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह, एलडीएम जयदेव विश्वास, डीडीएम नाबार्ड संतोष महाडिक, जीएम डीआईसी नवीन कुशवाहा और बैंकर्स मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details