मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक, नागरिकों को मिल सकती और राहत

मंगलवार को नरसिंह भवन में जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गई. जिसमें अवैध शराब की बिक्री पर रोक और बिक्री में शासन के दिशा-निर्देशों का पालन हो इसको लेकर चर्चा की गई.

District Disaster Management Group Meeting in narsinghpur
जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक

By

Published : May 5, 2020, 8:04 PM IST

नरसिंहपुर। लॉकडाउन 3 में प्रशासन द्वारा दी गई शिथिलता का दायरा कल से और बढ़ाया जा सकता है. जिसे लेकर मंगलवार को नरसिंह भवन में जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में सामूहिक रूप से सदस्यों ने इस विषय पर अपनी सहमति दी है. साथ ही बैठक में अवैध शराब की बिक्री पर रोक और बिक्री में शासन के दिशा-निर्देशों का पालन हो, इसे लेकर भी चर्चा की गई.

बैठक में लोगों को और भी रियायतें देने को लेकर चर्चा की गई. बताया जा रहा है कि जिले में बस चलने को लेकर भी खबर आ सकती है. वहीं नगरीय क्षेत्रों के नागरिकों के लिए ऑटो चालू होने की खुशखबरी भी मिलने की संभावना है. बैठक में उपस्थित आपदा प्रबंधन समूह के सदस्यों ने कोरोना संक्रमण के प्रभाव से जिले को बचाये रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों के प्रति संतोष व्यक्त किया. बैठक में एक ड्राइवर और अधिकतम दो सवारी के साथ ऑटो परिचालन की अनुमति, कृषि उपकरण-विद्युत उपकरणों के विक्रय और रिपेयरिंग से संबंधित दुकाने सोमवार से शुक्रवार तक खोलने की अनुमति, नेशनल हाईवे पर आबादी से दूर स्थित ढाबों को पार्सल फूड पैकेट ड्राइवर-क्लीनर को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोलने की अनुमति के साथ ही रविवार को लगने वाली साग-सब्जी और फल की दुकानों में यदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भली- भांति होता है, तो दुकानें सप्ताह में दो बार खोलने पर विचार किया जाएगा.

ये आदेश भी दिए

इसके अलावा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पैदल चल रहे मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाने और बीमार व्यक्तियों को हास्पिटल पहुंचाने के साथ लाने-ले जाने के लिये बसों की उपयुक्त व्यवस्था की जाए. शराब की दुकानों के सम्बंध में राज्य शासन के निर्देश के अनुशार जो क्षेत्र की जनता के लिए उचित हो, इसके लिए कलेक्टर निर्णय लें. साथ ही कहा गया कि धारा 144 के तहत जारी आदेश का माईक के माध्य्म से व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाये।

बैठक में ये रहे मौजूद

जिला कोरोना आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में सांसद कैलाश सोनी और उदय प्रताप सिंह, नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटैल, तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा, गाडरवारा विधायक सुनीता पटैल, अरूण गुप्ता, अभिलोष मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरण सिंह, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनयू खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details