नरसिंहपुर। लॉकडाउन 3 में प्रशासन द्वारा दी गई शिथिलता का दायरा कल से और बढ़ाया जा सकता है. जिसे लेकर मंगलवार को नरसिंह भवन में जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में सामूहिक रूप से सदस्यों ने इस विषय पर अपनी सहमति दी है. साथ ही बैठक में अवैध शराब की बिक्री पर रोक और बिक्री में शासन के दिशा-निर्देशों का पालन हो, इसे लेकर भी चर्चा की गई.
बैठक में लोगों को और भी रियायतें देने को लेकर चर्चा की गई. बताया जा रहा है कि जिले में बस चलने को लेकर भी खबर आ सकती है. वहीं नगरीय क्षेत्रों के नागरिकों के लिए ऑटो चालू होने की खुशखबरी भी मिलने की संभावना है. बैठक में उपस्थित आपदा प्रबंधन समूह के सदस्यों ने कोरोना संक्रमण के प्रभाव से जिले को बचाये रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों के प्रति संतोष व्यक्त किया. बैठक में एक ड्राइवर और अधिकतम दो सवारी के साथ ऑटो परिचालन की अनुमति, कृषि उपकरण-विद्युत उपकरणों के विक्रय और रिपेयरिंग से संबंधित दुकाने सोमवार से शुक्रवार तक खोलने की अनुमति, नेशनल हाईवे पर आबादी से दूर स्थित ढाबों को पार्सल फूड पैकेट ड्राइवर-क्लीनर को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोलने की अनुमति के साथ ही रविवार को लगने वाली साग-सब्जी और फल की दुकानों में यदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भली- भांति होता है, तो दुकानें सप्ताह में दो बार खोलने पर विचार किया जाएगा.
ये आदेश भी दिए