नरसिंहपुर। सरकार लगातार लोगों से वैक्सीन लगावाने की अपील कर रही है. लेकिन नरसिंहपुर जिले के वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंच रहे लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं गोटेगांव के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों व्यक्तियों को पहले डोज और दूसरे डोज की वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्र बनाया गया था. लेकिन केंद्र पर समुचित व्यवस्था न होने के कारण अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा, मंगलवार को वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए सुबह से ही 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले पहला डोज और दूसरा डोज लगवाने के लिए केंद्र के बाहर नागरिकों की लंबी कतार देखने को मिली.
वैक्सीनेशन केंद्रों पर डोज न होने से लोगों के हाथ लगी निराशा