नरसिंहपुर।जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के भक्त और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह नरसिंहपुर के झोतेश्वर परमहंसी आश्रम शंकराचार्य का आशीर्वाद लेने पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कृषि कानून पर केंद्र सरकार को घेरा और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हठधर्मिता करार देते हुए कहा कि जब किसान अपनी बात पर अड़े हैं तो मोदी जी को अपनी जिद छोड़ देनी चाहिए देश के किसानों के साथ अन्याय हो रहा है.
मोदी जी को हठधर्मिता छोड़ वापस लेना चाहिए कानून- दिग्विजय सिंह
नरसिंहपुर के झोतेश्वर परमहंसी आश्रम पहुंचे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कृषि कानून पर केंद्र सरकार को घेरा और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हठधर्मिता करार देते हुए कहा कि किसानों के साथ अन्याय हो रहा है.
झोतेश्वर परमहंसी आश्रम पहुंचे दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने कहा किसान अपनी बात पर अड़े हुए हैं. मोदी जी को तीनों कृषि कानून वापस लेने होंगे. साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा कि वस्तु परिस्थिति को देखते हुए मोदी जी को फिलहाल के लिए यह कानून वापस लेना चाहिए और आपसी सहमति से किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए नया कानून लाना चाहिए.