मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेंट्रल जेल में लगाया गया डेंटल कैंप, कैदियां का किया चेकअप - दंत चिकित्सा शिविर नरसिंहपुर

नरसिंहपुर में केंद्रीय जेल में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान जेल के कई बंदियों का दंत परीक्षण किया गया है. शिविर में दंत विशेषज्ञ ने मरीजों को दांतों की बीमारियों से बचाव के बारे में बताया.

doctor during camp
शिविर के दौरान इलाज करते डाॅक्टर

By

Published : Sep 3, 2020, 2:33 AM IST

नरसिंहपुर। केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया. शिविर में तीन महिला और 61 पुरूष बंदियों का दंत परीक्षण कर उपचार किया गया है. इस दौरान दंत रोग से पीड़ित मरीजों को डेंटिस्ट ने दांतों की बीमारियों से बचाव के बारे में बताया और मरीजों का प्राथमिक उपचार कर दवाईयां प्रदान की गई हैं.

शिविर में जिला चिकित्सालय के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरज यादव, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. रिचा मिश्रा और सहायक राजीव परोची ने मरीजों का इलाज किया. डॉ. धीरज यादव ने कैदियों को खान-पान पर विशेष ध्यान देने और साफ- सफाई रखने की सलाह दी. इस अवसर पर जेल अधीक्षक, जेल उप अधीक्षक, सहायक जेल अधीक्षक और फार्मासिस्ट और सुरक्षा स्टाफ मौजूद रहा.

कार्यक्रम के बाद जेल अधीक्षक ने डाॅक्टरों को धन्यवाद कहा. इस दौरान जेल अधीक्षक, जेल उप अधीक्षक, सहायक जेल अधीक्षक और फार्मासिस्ट एवं सुरक्षा स्टाफ मौजूद था. बता दें, कई बार हम दांतों से संबंधित बिमारियों को अनदेखा कर देते हैं. या दांतों की उचित देखभाल नहीं करते, यही कारण है कि हमें दांतों से संबंधित बिमारियों का सामना करना पड़ता है. इसके लिए जरुरी है कि दांतों की उचित देखभाल की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details