नरसिंहपुर। केंद्रीय जेल नरसिंहपुर में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 30 बंदियों का दंत परीक्षण कर इलाज किया गया. दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरज यादव और सहायक राजू परोची ने दंत परीक्षण कर उपचार किया. बंदियों के दांतों के रोग का परीक्षण कर प्राथमिक उपचार किया गया. बंदियों को दंत रोग की औषधियों का वितरण किया गया और चिकित्सकीय परामर्श दिया गया.
केंद्रीय जेल नरसिंहपुर में दंत चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 30 बंदियों का हुआ दंत परीक्षण
केंद्रीय जेल नरसिंहपुर में दंत चिकित्सा शिविर में 30 बंदियों का दंत परीक्षण कर इलाज किया गया. डॉ. यादव ने कहा कि व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. उन्होंने साफ-सफाई रखने पर जोर दिया.
केंद्रीय जेल नरसिंहपुर
डॉ. यादव ने कहा कि व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. उन्होंने साफ-सफाई रखने पर जोर दिया. जेल अधीक्षक शेफाली तिवारी ने दंत चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए चिकित्सकों और स्टाफ के प्रति आभार प्रकट किया. इस मौके पर उप जेल अधीक्षक सुभाष कुमार सागर, सहायक जेल अधीक्षक संतोष हरियाल, फार्मासिस्ट ओंमकार झारिया और अन्य स्टाफ मौजूद था.