नरसिंहपुर।कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच शराब ठेकेदारों ने कलेक्टर को आवेदन देकर शराब दुकान खोलने के आदेश को निरस्त करने की मांग की है. ठेकेदारों का कहना है कि जब लॉकडाउन है तो किस स्थिति में दुकान खोली जाए.
शराब दुकान खोलने के आदेश को निरस्त करने की मांग, ठेकेदारों ने दिया कलेक्टर को आवेदन - कोरोना संक्रमण का खतरा
कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन की स्थिति में नरसिंहपुर के शराब ठेकेदारों ने कलेक्टर को आवेदन देकर शराब दुकान खोलने के आदेश को निरस्त करने की मांग की है. उनका कहना है कि संक्रमण के कारण दुकान के कर्मचारियों पर भी जान का खतरा रहेगा.
![शराब दुकान खोलने के आदेश को निरस्त करने की मांग, ठेकेदारों ने दिया कलेक्टर को आवेदन Demand for cancellation of liquor store opening order](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6563969-thumbnail-3x2-vijay.jpg)
शराब ठेकेदारों ने आगे कहा कि अगर शराब दुकान खोली गई तो संक्रमण के कारण दुकान के कर्मचारियों पर भी जान का खतरा रहेगा. साथ ही साथ उन्हें आने-जाने की सुरक्षा नहीं है. लॉकडाउन के कारण सारा बाजार बंद है तो प्रशासन ने किस स्थिति में शराब दुकान खोलने का निर्णय लिया है. दुकान में जब ग्राहक ही नहीं पहुंचेंगे तो दुकान कैसे चलेगी.
आज शराब ठेकेदारों ने कलेक्टर को आवेदन देकर शराब दुकान न खोलने की मांग की है. अगर कोरोना संक्रमण का खतरा खत्म होता है और लॉकडाउन समाप्त होता है तो ही दुकान खोली जाएंगी और शासन के नियमों का पालन किया जाएगा. लेकिन इस स्थिति में शराब दुकान खोलना उचित नहीं है.