नरसिंहपुर। जिले की शुगर मिलों के जरिेए हो रहे पर्यावरण प्रदूषण का मामला दिल्ली के एनजीटी न्यायालय पहुंच गया है. मामले की सुनवाई के बाद कलेक्टर वेदप्रकाश ने इसको लेकर कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं.
शुगर मिलों से निकलने वाला कचरा कर रहा प्रदूषण
सोमवार को जस्टिस शिव कुमार सिंह और डॉ. अरुण कुमार वर्मा की प्रिंसिपल बेंच ने नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच जबलपुर के प्रांतीय संयोजक मनीष शर्मा और पवन कौरव की जनहित याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के बाद कलेक्टर वेदप्रकाश को निर्देशित किया है कि वे शुगर मिलों में जाकर पूरे मामले की जांच करने वाली कमेटी गठित करें.जांच के बाद रिपोर्ट बेंच के समक्ष अगले छह सप्ताह में प्रस्तुत करने को कहा गया है.