नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमित मरीजों के समुचित उपचार के लिए विभिन्न शासकीय अस्पतालों में 110 ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 24 लाख रुपये की राशि दी गई है.
110 ऑक्सीजन बेड बढ़ाने का लिया निर्णय, 24 लाख की राशि स्वीकृत - MP Uday Pratap Singh
नरसिंहपुर जिले के विभिन्न शासकीय अस्पतालों में 110 ऑक्सीजन बेड बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा 24 लाख रुपये की राशि दी गई है.
अब गाडरवारा में 20, करेली में 10, साईंखेड़ा में 20, सालेचौका में 10, रोसरा राजमार्ग में 20, गोटेगांव में 10 और खुरपा में 20 ऑक्सीजन बेड बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया, जिस पर तत्काल कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. सांसद उदय प्रताप सिंह ने बताया कि राशि कम होने पर जिला स्वास्थ्य समिति और रोगी कल्याण समिति से भी मदद ली जायेगी.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में ऑक्सीजन की समस्या के निराकरण के लिए बीएचईएल भोपाल के मैनेजर से बात की गई है. उनसे ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया गया है.