नरसिंहपुर। नरसिंहपुर में मानवता शर्मसार करने वाला एक मामला फिर सामने आया है. शहर के स्टेशन गंज थाना क्षेत्र में कचरे के ढेर में मिले अज्ञात शव को कचरा गाड़ी में रखकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया. जब पुलिस से सवाल किया गया कि शव को कचरा गाड़ी में क्यों ले जाया गया तो थाना प्रभारी महेश सुनैया ने बताया कि जो वाहन नगर पालिका प्रशासन की ओर से मुहैया कराया गया, उसी वाहन में शव को ले जाया गया.
शर्मनाक! पोस्टमार्टम के लिए कचरा गाड़ी में शव ले गई पुलिस - स्टेशन गंज थाना क्षेत्र
नरसिंहपुर के स्टेशन गंज थाना क्षेत्र में कचरे के ढेर में एक अज्ञात शव मिला. हद तब हो गई जब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कचरा गाड़ी में भरकर अस्पताल ले जाया गया.
![शर्मनाक! पोस्टमार्टम के लिए कचरा गाड़ी में शव ले गई पुलिस dead-body-sent-in-garbage-cart-for-postmortem-in-narsinghpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5950160-thumbnail-3x2-i.jpg)
कचरा गाड़ी में शव ले गई पुलिस
कचरा गाड़ी में शव ले गई पुलिस
पुलिस के मुताबिक शव कई दिनों पुराना है, जिसकी मौत ठंड की वजह से होने का संदेह है. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रदेश में ये कोई पहली घटना नहीं है, जब शव को कचरा गाड़ी में ले जाया गया है. पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. जिस पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. फिर भी प्रशासन सबक लेने के बजाय मूकदर्शक बना है.
Last Updated : Feb 4, 2020, 2:19 PM IST