मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में हुई भारी बारिश से नरसिंहपुर का सीताफल नष्ट होने की कगार पर - नरसिंहपुर

मध्यप्रदेश में हुई भारी बारिश से सीताफल 70% तक नष्ट हो गया है. नवरात्रि एवं दिवाली तक यह बाजारों में पहुंच जाता है लेकिन इस बार ज्यादा बारिश से सीताफल नष्ट हो गया है जिसके चलते यह फल बाजारों में कम ही देखने को मिलेगा.

सीताफल नष्ट होने की कगार पर

By

Published : Oct 23, 2019, 3:54 PM IST

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर का सीताफल इस साल नष्ट होने की कगार पर आ गया है. कम बारिश में पैदा होने वाला यह फल प्रदेश में हुई भारी बारिश से खराब हो गया है. अतिवृष्टि के चलते सीताफल 70% तक नष्ट हो गया है. बता दें कि नरसिंहपुर में सीताफल की नीलामी से वन विभाग को लाखों का मुनाफा होता है लेकिन इस वर्ष फसल नष्ट होने से राजस्व में आय नहीं हो सकी.

सीताफल नष्ट होने की कगार पर


मध्यप्रदेश में इसकी पैदावार ज्यादा होती है. यहां का फल मीठा और पोस्टिक रहता है, बाहर से व्यापारी इसकी नीलामी लेने के लिए नरसिंहपुर आते हैं. गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक की बेंगलुरु मंडी में भी नरसिंहपुर का सीताफल प्रसिद्ध है. सीताफल नष्ट होने की वजह से यह बाजारों में कम ही देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details