मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति के मौके पर नर्मदा घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लोगों ने खिचड़ी बनाकर किया दान - Dip of Faith

पूरे देश में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, वहीं नरसिंहपुर जिले में भी श्रद्धालुओं ने नर्मदा घाट पर आस्था की डुबकी लगाई, साथ ही खिचड़ी बनाकर दान भी किया.

Crowd of devotees gathered at Narmada Ghat on Makar Sankranti
नर्मदा घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By

Published : Jan 15, 2020, 3:21 PM IST

नरसिंहपुर। मकर संक्रांति सूर्य की आराधना और उपासना का त्योहार है. मकर संक्रांति का पर्व पूरे भारत में हर्षोल्लास से मनाया जाता है. नरसिंहपुर जिले के नर्मदा घाट पर स्नान और दान करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. नरसिंहपुर के सांकल घाट, बेल खेड़ी घाट, मोर घाट, करैया घाट, ब्रह्मांड घाट, बरमान घाट और जखोली घाट में श्रद्धालु प्रमुख रूप से पहुंचे.

नर्मदा घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जब सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होता है, तब मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. इस दिन लोग पूजा-पाठ, स्नान और दान करते हैं. पुराणों के अनुसार इस दिन दिव्या गंगा में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाने, खाने और उसका दान करने की परंपरा है, इसलिए कई जगहों पर इस पर्व को खिचड़ी भी कहा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details