गौ सेवकों ने पकड़ा गौवंश से भरा ट्रक, फरार हुए ड्राइवर और कंडक्टर - Mekalasuta Gow Service Center
नरसिंहपुर में गौ सेवकों ने गौवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा है. हालांकि ड्राइवर और कन्डेक्टर ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल हो गए.
गौवंश
नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा इलाके में गौ सेवकों ने गौवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा है. फुट्टा तला के पास वाली पहाड़ी से भरकर 33 गौवंशों को ले जाया जा रहा था. हालांकि ड्राइवर और कन्डेक्टर ट्रक छोड़कर भाग निकले. फिलहाल गौवंश को गौ सेवकों की सहायता से ब्रम्हनी के मेकलसुता गौ सेवा केंद्र भेजे जा रहा है.
Last Updated : Oct 30, 2019, 8:19 PM IST