नरसिंहपुर।एक ओर जहां हर जगह से कोरोना को लेकर डराने वाली खबर सामने आ रही है. तो वहीं नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव से राहत देने वाली खबर सामने आई है. यहां लगातार कोरोना का कहर कम होता जा रहा है. पिछले एक हफ्ते में क्षेत्र में कोरोना से सिर्फ एक ही मौत हुई है.
7 दिन में सिर्फ एक कोरोना मरीज की मौत गोटेगांव में सुधर रही स्थिति
नरसिंहपुर के गोटेगांव स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं. जिसका यह नतीजा है, कि इलाके में कोरोना का कहर कम हुआ है. शुरुआती दौर में जरूर गोटेगांव में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमराई थी. लेकिन धीरे-धीरे सभी के प्रयासों से स्थिति से बेहतर हो सकी है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव के बीएमओ डॉक्टर धुर्वे ने कई जानकारियों साझा कीं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में 10 बेड सेंट्रल लाइन की व्यवस्था की गई है. दस बेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद से एक्स्ट्रा मरीजों को ऑक्सीजन प्रोवाइड की जा रही है. हालांकि डॉक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स और स्टाफ की जरूर थोड़ी कमी है. लेकिन इसके बाद भी सभी के प्रयासों से यहां स्थिति सुधरती जा रही है.
Good News: पॉजिटिविटी रेट घटने के कारण स्वस्थ हो रहे कोविड पेशेंट, घटा मौत का आंकड़ा
यहां फिलहाल रोज 30 से 35 की संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं. जिनको होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. ज्यादा गंभीर मरीजों को ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है. पिछले एक हफ्ते की बात करें, तो संक्रमण से सिर्फ एक ही व्यक्ति की मौत हुई है.