नरसिंहपुर। जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा एक हजार के करीब पहुंच गया है. बीते शनिवार को ही कोरोना के 214 मरीज दर्ज किए गए हैं. यह दूसरा अवसर है जब किसी एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा दो सौ के पार गया हो. इन मरीजों में करेली, गोटेगांव, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा आदि तहसीलों के मरीज शामिल हैं. इन तहसीलों में जिला प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर भी बनाए हैं, लेकिन पिछले 1 हफ्ते से इन कोविड सेंटरो में पॉजिटिव मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है.
दान या दिखावा! बीजेपी ने दिए मुक्ति वाहन, कांग्रेस का दिल क्यों जला!