मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर: 14 केन्द्रों पर होगा कोविड-19 टीकाकरण - कोविड-19 टीकाकरण

देशभर में फैले कोरोना वायरस के कारण करोड़ों लोग इस संक्रमण की चपेट में आ गए, वहीं लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. इस सब परेशानियों के बाद 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान शुरू किया जा रहा है.

covid-19 vaccination to be done at 14 centers
14 केन्द्रों पर होगा कोविड-19 टीकाकरण

By

Published : Jan 13, 2021, 10:01 PM IST

नरसिंहपुर।कोरोना जैसी महामारी के बाद सरकार ने नए साल में कोरोना वैक्सीन की खुशखबरी दी थी, जिसके बाद आज से कोरोना वैक्सीन की सप्लाई शुरू हो गई है. बता दें कि 16 जनवरी से पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. जिसके बाद नरसिंहपुर जिले ने कोविड-19 के टीकाकरण के लिए तैयारी पूरी कर ली है.

बता दें कि टीकाकरण के लिए जिले में 14 केंद्र बनाए गए हैं. जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सालीचौका, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीचली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांईखेड़ा, सिविल अस्पताल गाडरवारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमान, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजमार्ग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहोरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटेगांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरपा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धमना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर, जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर सहित शहरी स्वास्थ्य केन्द्र नरसिंहपुर में टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है.

इसके साथ ही जिले के कामंड कंट्रोल सेंटर में कोविड- 19 टीकाकरण का कंट्रोल सेंटर भी बनाया गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीसी आनंद और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एआर मरावी द्वारा कोविड- 19 टीकाकरण से संबंधित कार्यों की सतत निगरानी की जा रही है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details