नरसिंहपुर। कोरोना के इस कठिन दौर में 24 घंटे सभी को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए विशेष सेवा में कार्यरत सभी नगरपालिका सफाई कर्मी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. उनका हौसला अफजाई बढ़ाने और उन्हें सम्मानित करने के लिए पूर्व मंत्री नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल पहुंचे. गोटेगांव नगरपालिका परिसर में विशेष सेवा में कार्यरत सभी नगरपालिका सफाई कर्मियों का सम्मान किया.
नरसिंहपुर : कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान, फूलों से किया गया स्वागत - कोरोना बीमारी
नरसिंहपुर में स्वच्छ सफाई और नगर को सुंदर बनाने और इस भयानक कोरोना बीमारी में अहम भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मी को सम्मानित किया गया.
कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान
सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी सफाईकर्मियों पर विधायक ने पुष्प बरसाए और सुरक्षा के लिहाज से कपड़े भेंट कर उपहार देकर सम्मानित किया. वही नरसिंहपुर विधायक ने लोगों से हाथ जोड़कर अपील भी की कि घर में रहे और प्रशासन का सहयोग करें और मास्क लगाकर ही घर से निकले और घर पर सुरक्षित रहें.