नरसिंहपुर। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर 15 मार्च के बाद इंदौर से नरसिंहपुर आये व्यक्तियों के लिये कलेक्टर द्वारा होम क्वॉरेंटाइन कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसी के तहत करेली में ऐसे व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन कराया गया है, घर से न निकलने और किसी भी व्यक्ति से मिलने जुलने की सख्त मनाही की गई है.
साथ ही ऐसे व्यक्तियों के घर के बाहर होम क्वॉरेंटाइन का नोटिस भी चिपकाया गया है. लेकिन कुछ लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है और क्वॉरेंटाइन के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसकी शिकायतें अधिकारियों के पास भी पहुंच रही हैं. जिसके तहत मंगलवार को करेली एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, तहसीलदार रमेश मेहरा एवं सीएमओ स्नेहा मिश्रा द्वारा निरीक्षण किया गया.