नरसिंहपुर। गाडरवारा के शासकीय सिविल अस्पताल में कोरोना संदिग्धों के सैंपल कलेक्शन का काम गुरुवार को शुरू हो गया है. बता दें कि स्थानीय नागरिकों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी कि कोरोना संदिग्धों के लिए सैंपल कलेक्शन गाडरवारा के सिविल अस्पताल में शुरू किया जाए. इसी चलते अब कोरोना संदिग्धों के सैंपल गाडरवारा के सिविल अस्पताल में लिए जाएंगे. इसके लिए शहर के वीरू साहू ने अपने पिता की पुण्य स्मृति में सैंपल कलेक्शन बूथ बना कर सिविल अस्पताल को सौंपा है.
दरअसल सामाजिक कार्यकर्ता वीरू साहू ने अपने पिता की पुण्य स्मृति में सैंपल कलेक्शन बूथ बना कर सिविल अस्पताल को सौंपा है. अब गाडरवाड़ा में ही कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए जाएंगे. शहर के नागरिकों को इसके लिए अब नरसिंहपुर जाने की जरूरत नहीं है. बताया जा रहा है कि कोरोना संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेने के लिए पहले नरसिंहपुर भेजा जाता था, जिसमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसके लिए एंबुलेंस के अलावा दो अन्य गाड़ियां भी साथ जाती थीं. साथ ही पुलिस बल एंबुलेंस के साथ जाता था. अब इस समस्या से निजात मिल गई है.
गाडरवारा में भी शुरू हुआ कोरोना सैम्पल कलेक्शन, नागरिकों को मिलेगी राहत - mp news
नरसिंहपुर जिले के गाड़रवाड़ा के नागरिकों को कोरोना टेस्ट के लिए अब शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सामाजिक कार्यकर्ता वीरू साहू ने अपने पिता की पुण्य स्मृति में सैंपल कलेक्शन बूथ बना कर सिविल अस्पताल को सौंपा है. अब गाडरवाड़ा में ही कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए जाएंगे.
गाडरवारा में भी शुरू हुआ कोरोना सैम्पल कलेक्शन
सैंपल कलेक्शन बूथ चालू करवाने में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एस राजपूत के निर्देशन में ब्लॉक प्रोग्राम प्रबंधक प्रवीण राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही. वहीं लैब टेक्नीशियन दुर्गेश यादव, लैब असिस्टेंट अभिषेक गढ़वाल, गोपाल सिंह राजपूत द्वारा सैंपल कलेक्शन में सहयोग प्रदान किया जा रहा है. पहले सैंपल कलेक्शन के दौरान एसडीएम राजेश भी उपस्थित रहे.