मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना प्रोटेक्शन कवर करेगा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की संक्रमण से सुरक्षा - नरसिंहपुर न्यूज

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना से को बचाने के लिए नरसिंहपुर जिले की पुलिस ने अपने पेट्रोलिंग वाहनों में प्रोटेक्शन कवर लगाया है, जो एक वाहन में बैठे लोगों को एक दूसरे के संपर्क में आने से बचाता है और कई हद तक संक्रमण को रोकता है.

Corona Protection cover
पुलिसकर्मियों के लिए कोरोना प्रोटेक्शन कवज

By

Published : Sep 11, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 7:43 PM IST

नरसिंहपुर।पुलिसकर्मियों कोकोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस ने पहल की है, जिससे काफी हद तक कोरोना संक्रमण से पुलिसकर्मियों को बचाया जा सकेगा. ये कवर पुलिस के वाहनों के अंदर लगाया जा रहा है, जिससे वाहन में बैठे पुलिसकर्मी अन्य सहकर्मी के संपर्क में आने से बचेगा.

पुलिस वाहन में लगा कोरोना प्रोटेक्शन कवर

प्रदेश के साथ-साथ जिले में ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यहां तक कि कोतवाली थाने को संक्रमण के चलते सील भी करना पड़ा था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने अब कोरोना संक्रमण से पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए जिलेभर के पुलिस वाहनों में प्रोटेक्शन कवर लगाया है. जिसे कोरोना प्रोटक्शन कवर नाम दिया गया है, ताकि कोरोना काल में योद्धाओं की तरह अपनी ड्यूटी निभाने वाले पुलिस महकमे को संक्रमण के खतरे से सुरक्षित किया जा सके.

सभी पुलिस वाहनों में प्लास्टिक लेयर से ड्राईवर साइड से लेकर पीछे की सीट और आखिरी की सीट को वाहनों के मुताबिक दो से तीन हिस्सों में विभाजित कर दिया गया है, ताकि एक हिस्से में संक्रमित व्यक्ति, पुलिसकर्मी या कोई अपराधी बैठा है, उसके संपर्क में आने से दूसरा व्यक्ति संक्रमित ना हो.

प्रत्येक पुलिस वाहन में इस तरह लगाया गया है कोरोना प्रोटेक्शन कवर

पुलिस के अधिकारी भी बताते हैं कि जब से उनके वाहनों में प्रोटेक्शन कवर लगाया गया है. वह खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं क्योंकिं इससे सामने बैठा व्यक्ति पीछे बैठे व्यक्ति के संपर्क में नहीं आता है और पीछे बैठा व्यक्ति सबसे पीछे बैठे व्यक्ति के संपर्क में नहीं आता है, जिससे संक्रमित होने का खतरा कम हो जाता है, जिससे हमें सुरक्षा का भाव भी होता है और हम सुरक्षित भी रहते हैं ताकि कोरोना के संक्रमण काल में अधिक से अधिक अपनी सेवाओं देकर जनता की तकलीफ होगा वह को कम कर सकें.

Last Updated : Sep 11, 2020, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details