नरसिंहपुर। जिले के गाडरवाड़ा में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. पिछले दिनों यहां के कई इलाकों में कोरोना पॉजिटिव लोग मिले थे. जिसके बाद अब प्रशासन ने यहां कंटेनमेंट एरिया बनाए हैं.
- इन इलाकों में नो एंट्री
गाडरवाडा के 7 इलाकाों को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इनमें एमपीईबी कॉलोनी राजीव वार्ड, राजेन्द्र बाबू वार्ड, आजाद वार्ड, बारहाबड़ा (चीचली), भैंसा (अट्ठाईसा), कौंड़िया चांवरपाठा और जमाड़ा (सांईखेड़ा) के आंशिक भाग शामिल हैं. यहां रह रहे कोरोना के संदिग्ध मरीजों के घरों से दूरी बनाए रखने की अपील प्रशासन ने की है. संक्रमण ना बढ़े इसलिए सामाजिक दूरी जरुरी है. इन कंटेनमेंट क्षेत्रों की सरक्षा और आइसोलेशन बनाए रखने की जिम्मेदारी CMHO और RRT को सौंपी गई है. कलेक्टर ने कंटेनमेंट एरिया में सभी प्रकार की गतिविधियों को प्रतिबंधित किया है. ये आदेश जनहित में कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से म.प्र पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.