नरसिंहपुर। जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं. जिन्हें आज जिला अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या दस है. बुधवार को जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजोंं को स्वस्थ होने पर जिला अस्पताल नरसिंहपुर से डिस्चार्ज किया गया है.
नरसिंहपुरः दो कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल से हुए डिस्चार्ज - नरसिंहपुर जिला अस्पताल
नरसिंहपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर रवाना हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने पुष्प वर्षा और ताली बजाकर स्वस्थ हुए मरीजों का स्वागत किया.
दो मरीज हुए ठीक
इस मौके पर विधायक जालम सिंह पटेल, एडीएम मनोज ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ.अनीता अग्रवाल और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित अधिकारियों ने पुष्प वर्षा और ताली बजाकर उनका स्वागत किया.जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 थी. जिसमें आज 2 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद उन्हें घर भेजा गया