नरसिंहपुर। जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने उपार्जन कार्ड में हो रहीं समस्याओं और घाटे पर शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया है और कहा कि उन पर ध्यान दिया जाए. ताकि समितियां बेहतर तरीके से कार्य कर सकें. समिति के सदस्यों ने डिप्टी कलेक्टर डीएस तोमर से मिलकर अपनी समस्याओं को अवगत कराया. साथ ही मांग की है कि उनकी समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द किया जाए.
सहकारी समिति के कर्मचारियों ने प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप - शासन-प्रशासन
नरसिंहपुर। जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने प्रशासन को अवगत कराया है कि उपार्जन कार्ड में हर वक्त मुश्किलें हो रही हैं जिसको लेकर ध्यान दिया जाए.
सहकारी समिती के कर्मचारियों ने की मांग
शासन कर रही नजरअंदाज
समिति सदस्यों का कहना है कि उन्हें प्रति क्विंटल खरीदी पर 9.76 रुपये प्राप्त होते हैं. जबकि सभी तरह के खर्च मिलाकर 20 से 22 रुपये प्रति क्विंटल हो जाता है. जिससे समितियां घाटे में जा रही हैं, परिवहन नहीं होने से मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं और भी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शासन-प्रशासन को इस और विशेष ध्यान देना चाहिए, जिससे हमारे कार्यों में रुकावट ना आए और बेहतर तरीके से कार्य किया जा सके.
Last Updated : Feb 28, 2020, 11:35 AM IST