नरसिंहपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी वेद प्रकाश ने नरसिंहपुर के बेलापुरकर वार्ड और आजाद वार्ड क्रमांक 20, तहसील नरसिंहपुर के जोतखेड़ा- टपरिया, बरपानी गांव और तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक 7 में निवासरत कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के घरों से व्यवहारिक दूरी के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है.
कोरोना मरीज मिलने के बाद कई इलाके कंटेनमेंट एरिया घोषित - Containment area declared
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी वेद प्रकाश ने नरसिंहपुर के बेलापुरकर वार्ड और आजाद वार्ड क्रमांक 20, तहसील नरसिंहपुर के जोतखेड़ा- टपरिया, बरपानी गांव और तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक 7 में निवासरत कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के घरों से व्यवहारिक दूरी के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है.
इन स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद इन एरिया को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. व्यवहारिक दूरी का निर्धारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और आरआरटी करेंगे. ये आदेश व्यापक जनहित में कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है.
वहीं जिले में कोरोना के कुल 4164 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 98 सैंपल पॉजीटिव आए हैं, जबकि 3765 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 135 सैंपल रिजेक्ट हो गए थे, वहीं 164 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. जिले में कोरोना के 36 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि एक मरीज की मौत भी हो चुकी है और अभी 61 मरीजों का इलाज चल रहा है.