मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुल है कि बनता ही नहीं: लागत बढ़ गई, तो ठेकेदार ने हाथ खड़े किए. - Work Order

नगर परिषद तेंदुखेड़ा के अंतर्गत घोघरा नाले पर 22 लाख रुपए की लागत से पुल का निर्माण कराया जाना है. इसको लेकर वर्क ऑडर भी मिल चुका है. लेकिन 6 महीने से पुल का निर्माण नहीं हो पाया है.

Bridge construction
नरसिंहपुर में पुल का निर्माण

By

Published : Mar 22, 2021, 12:05 PM IST

नरसिंहपुर।नगर परिषद तेंदुखेड़ा के अंतर्गत पुजारी मोहल्ला घोघरा नाले पर 22 लाख रुपए की लागत से पुल का निर्माण कराया जाना है. इस निर्माण कार्य का ठेका होने के साथ संबंधित ठेकेदार को पुल निर्माण के लिए वर्क आर्डर भी दे दिया गया है, लेकिन 6 महीने से कार्य की हीला हवाली जारी है. इस पुल के टेंडेर का एक साल पूरा हो चुका है. पुल निर्माण न हो पाने के कारण आए दिन यहां दुघर्टनाएं होती रहती हैं.

ये भी पढ़ें:अधूरे पुल छोड़ नए पुल बनाने की तैयारी में MP सरकार !

नाले की गहराई के कारण फिर से होगी डिजाइन

इस पुल निर्माण में एक और अड़ंगा बना हुआ है. जब इस नाले पर इस पुल निर्माण की आर्किटेक्ट द्वारा जो डिजाइन निर्धारित की थी. उस हिसाब से संबंधित ठेकेदार ने अपना टेंडर डाला था, लेकिन नाले की गहराई बढ़ जाने के कारण उसमें अधिक लागत मूल्य आने के कारण निर्माण नहीं कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details