राजगढ़।जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्या को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही उन्होंने आज के दिन को काले दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, अघोषित बिजली कटौती के विरोध में सौंपा ज्ञापन - कांग्रेस ने मनाया काला दिवस
राजगढ़ जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्या को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही उन्होंने आज के दिन को काले दिवस के रूप में मनाया.
![कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, अघोषित बिजली कटौती के विरोध में सौंपा ज्ञापन Congress submitted a memorandum against the undeclared power cut](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7832276-475-7832276-1593513637381.jpg)
कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है. इसके बावजूद भारी भरकम बिल दिया जा रहा है. इसके साथ ही किसानों को उनकी फसल बीमा की राशि और समर्थन मूल्य पर बिक्री का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. जिससे किसान काफी परेशान हैं. कांग्रेस ने किसानों की इन समस्याओं का जल्दी निराकरण करने की मांग की है.
गौरतलब है कि मंगलवार को कांग्रेस सरकार गिरने और भाजपा सरकार आने के सौ दिन पूरे हुए हैं. ये सरकार कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे के बाद गिरी थी. कांग्रेसियों ने बीजेपी पर धन, बल का दुरूपयोग कर सत्ता हथियाने का आरोप लगाया और आज के दिन को काले दिन के रूप में मनाया है.