मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक संजू शर्मा ने बीजेपी सांसद पर साधा निशाना, 'अच्छे कपड़े पहनने से वोट नहीं मिलते' - होशंगाबाद

कांग्रेस विधायक संजय शर्मा ने बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि उदय प्रताप सिंह ने सांसद रहते हुए क्षेत्र में कोई काम नहीं किया.

कांग्रेस विधायक संजय शर्मा

By

Published : Mar 30, 2019, 4:53 AM IST

नरसिंहपुर। कांग्रेस विधायक संजय शर्मा ने बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उदयप्रताप लगातार दस वर्षों से क्षेत्र के सांसद हैं पर उन्होंने क्षेत्र में विकास का कोई कार्य नहीं कराया. उन्होंने कहा कि केवल अच्छे कपड़े पहनने से वोट नहीं मिलते, इसके लिए जनता के बीच में काम करना पड़ता है.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने सांसद रहते हुए खुद के गृह क्षेत्र तेंदूखेड़ा को एक ट्रेन की सौगात तक नहीं दिला पाए हैं. जबकि वे गाडरवारा में एनटीपीसी को खुलवाने की बात करते हैं. लेकिन, में बताना चाहता हूं कि क्षेत्र को यह सौंगात भी कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी के केंद्रीय मंत्री रहते हुए मिली थी. संजय शर्मा ने उदय प्रताप पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से सौतेला व्यवहार करते हैं.

बीजेपी सांसद पर निशाना साधते संजय शर्मा, देखे वीडियो।

वही बीजेपी से राव उदय प्रताप सिंह को फिर से टिकट दिए जाने पर उन्होंने कहा कि अच्छे कपड़े पहनने या क्रीम पाऊडर लगाने से किसी को वोट नहीं मिलते हैं. इसके लिए जनता के बीच में काम करना पड़ता है. जो सांसद रहते हुए उन्होंने किया नहीं है. संजू शर्मा ने कहा कि इस बार होशंगाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ही जीत दर्ज करेगा.

बता दे कि तेंदूखेंड़ा से आने वाले इन दोनों नेताओं का रिश्ता खट्टा-मीठा जैसा है, क्योंकि दोनों ही नेता बीजेपी और कांग्रेस में रह चुके हैं. संजय शर्मा ने जहां एक-एक बार बीजेपी और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. तो इसी तरह राव उदय प्रताप सिंह दोनों दलों के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details