नरसिंहपुर। कांग्रेस विधायक संजय शर्मा ने बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उदयप्रताप लगातार दस वर्षों से क्षेत्र के सांसद हैं पर उन्होंने क्षेत्र में विकास का कोई कार्य नहीं कराया. उन्होंने कहा कि केवल अच्छे कपड़े पहनने से वोट नहीं मिलते, इसके लिए जनता के बीच में काम करना पड़ता है.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने सांसद रहते हुए खुद के गृह क्षेत्र तेंदूखेड़ा को एक ट्रेन की सौगात तक नहीं दिला पाए हैं. जबकि वे गाडरवारा में एनटीपीसी को खुलवाने की बात करते हैं. लेकिन, में बताना चाहता हूं कि क्षेत्र को यह सौंगात भी कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी के केंद्रीय मंत्री रहते हुए मिली थी. संजय शर्मा ने उदय प्रताप पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से सौतेला व्यवहार करते हैं.