मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: 5 घंटे की लोगों को मिली रियायत, बाजारों में रही भीड़

नरसिंहपुर में टोटल लॉकडाउन के दौरान चार दिन बाद पांचवे दिन 5 घंटे की जिले वासियों को ढील दी गयी. सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक परिवार के एक युवा सदस्य को ही पैदल घर से निकलने की छूट दी गयी है.

Total Lockdown in Narsinghpur
नरसिंहपुर में टोटल लॉकडाउन

By

Published : Mar 26, 2020, 3:59 PM IST

नरसिंहपुर। कोरोना वायरस के चलते टोटल लॉकडाउन के बाद आज 5 घंटे की जिले वासियों को ढील दी गयी है. इस दौरान लोगों की सब्जी, किराना और दूध की दुकानों के सामने लम्बी-लम्बी लाइनें नजर आ रही हैं. कोरोना से लड़ने के लिए जिले वासियों से इस दौरान सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील की जा रही है.

सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक परिवार के एक युवा सदस्य को ही पैदल घर से निकलने की छूट दी गयी है. पुलिस का बेहद सख्त पहरा भी है. लापरवाही पर लोगों को पुलिस के डंडे भी खाने पड़ रहै हैं. जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी गुरुकरण सिंह दल बल के साथ पूरी तैयारी से गस्त कर रहे हैं

नरसिंहपुर की गोटेगांव पुलिस भी सख्त पहरा देती नजर आई. जिले में कुछ जगहों पर इस दौरान लोगों की जमकर लापरवाही भरी तस्वीरें भी सामने आ रहीं हैं. गाडरवारा में लोग सब्जी बाजार में एक दूसरे के पास झुंड लगाए नजर आ रहे हैं. साथ ही जमकर वाहनों का उपयोग भी किया जा रहा है, ऐसे में लोगों को प्रशासन के भरोसे नहीं बल्कि खुद की जागरूकता भी रखना जरूरी है, जिससे इस कोरोना महामारी से लड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details