मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कंप्यूटर बाबा ने अवैध उत्खनन करते खनन माफिया को पकड़ा, नर्मदा के निरीक्षण को आये थे बाबा - computer baba

कंप्यूटर बाबा नदी न्यास का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद नर्मदा के निरीक्षण को सांकल घाट पहुंचे. वहां उन्होंने अवैध उत्खनन करते हुए पोकलैंड मशीन और डम्फर को रंगे हाथों पकड़ा. खनन माफिया डम्फर सहित भागने में कामयाब हो गये.

Computer Baba

By

Published : Jun 24, 2019, 5:07 AM IST

नरसिंहपुर। कमलनाथ सरकार में नदी न्यास का अध्यक्ष बनाये गये कंप्यूटर बाबा नर्मदा के निरीक्षण को नरसिंहपुर पहुंचे. उन्होंने सांकल घाट में नर्मदा से अवैध उत्खनन करते हुए पोकलैंड मशीन और डम्फर को रंगे हाथों पकड़ा, हालांकि खनन माफिया डम्फर सहित भागने में कामयाब हो गये.

कंप्यूटर बाबा ने किया नर्मदा का निरीक्षण

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि वह जब सांकल घाट पहुंचे तब वहां पोलेण्ड मशीन से खनन हो रहा था, जिसे उन्होंने बेलखेड़ा थाना फोन करके पकड़वाया और एसडीएम जबलपुर माइनिंग अधिकारी ने आकर तत्काल कार्यवाही की.

कंप्यूटर बाबा ने पूर्व की शिवराज सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि शिवराज सरकार के नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान 6 करोड़ पौधरोपण के दावे खोखले है, 600 पौधे भी नहीं लगाये गए थे. अब हम पौधे लगाने की जगह भी देख रहे हैं और पौधा लगाने की तैयारी भी कर रहेल हैं. साथ ही नर्मदा में अवैध खनन भी रोक रहे हैं और शिवराज सरकार में जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, उन सबको जेल में डालने का काम करेंगे.

साधुओं द्वारा सरकार चलाने के सवाल पर कंप्यूटर बाबा ने कहा कि अभी तक बीजेपी साधुओं को बेबकूफ बनाती रही है. लेकिन सन्त अब समझ गए हैं कि बीजेपी सरकार संतो को सिर्फ बेबकूफ बनाती है. अब संत तटस्थ है और धर्मसंगत समाजहित में जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसके लिये कार्य करेंगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details