नरसिंहपुर। पुलिस का नाम आते ही जहन में डर और खौफ आंखों के सामने तैरने लगता है. लेकिन नरसिंहपुर की पुलिस जिले की बेटियां को भयमुक्त वातावरण देने और उनमें आत्मविश्वास जगाने के लिए नरसिंहपुर पुलिस ने एक अनोखी पहल की है. जिसके तहत जिले भर के स्कूलों में शिकायत पेटियों के साथ साथ हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
नरसिंहपुर पुलिस की अनोखी पहल, छात्राओं के लिए भयमुक्त माहौल बनाने के लिए शिकायत पेटी और हेल्पलाइन नंबर किए जारी - police's initiative appreciated
जिले की बेटियां को भयमुक्त वातावरण देने और उनमें आत्मविश्वास जगाने के लिए नरसिंहपुर पुलिस ने एक अनोखी पहल की है. जिसके तहत जिले भर के स्कूलों में शिकायत पेटियों के साथ साथ हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
स्टूडेंट अंजलि ने बताया कि जब से नरसिंहपुर पुलिस ने छात्राओं की रक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर और शिकायत पेटी की व्यवस्था लागू की है तब से बेटियां पहले से ज्यादा स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि यह बेहद सराहनीय पहल है. इससे छात्राओं में आत्मनिर्भरता का भाव जाग्रत होगा और वे बिना किसी दबाव के अपने सपने पूरे कर सकेगी.
नरसिंहपुर के उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह पहल छात्राओं के लिए इसलिए शुरु की है ताकि बच्चियां स्कूल में भयमुक्त के साथ पढ़ाई कर सके. यदि छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी या कोई बाद रखनी है तो वह शिकायत पेटी के जरिए अपनी कह सकती है. पुलिस उनकी हर समस्या का समाधान करेगी.