मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क व नाली आवास की समस्याओं को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे - डोंगरा ग्राम पंचायत

नरसिंहपुर के पटकुई के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्राम पंचायत के द्वारा विकास कार्य न करने की शिकायत जिले के सीओ से की और साथ ही ग्रामीणों ने विकास कार्य नहीं किए जाने के आरोप भी लगाये हैं.

आवास की समस्याओं को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे

By

Published : Nov 19, 2019, 9:24 PM IST

नरसिंहपुर। जिले से दूर आदिवासी क्षेत्र डोंगरा ग्राम पंचायत पटकुई के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर ग्राम पंचायत के द्वारा विकास कार्य न करने की शिकायत जिले के सीओ से की. वहीं इस जनसुनवाई में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में एक भी विकास कार्य नहीं किए गए हैं.

आवास की समस्याओं को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव में एक भी आवास नहीं बनवाया गया है और गांव तक पहुंचने के लिए सड़क भी नहीं है, जिससे बरसात के दिनों में नाला भर जाने कि वजह से आवागमन बंद हो जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में वाटर सप्लाई नहीं होने से पानी की समस्या बनी हुई है और साथ ही गांव में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है जिससे ग्रामीणों ने जनसुनवाई में आवेदन देकर अपनी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details